आज बड़ी मुश्किल से खुद को बताया
की अब, तुम्हारी हर याद को है मिटाना
आज बड़ी मुश्किल से हमने है दिन कटा
बिन तुम्हारे, और तुम्हारे यादों से होके जुदा
आज बरी मुश्किल से हमने संभाला
इस टूटे दिल के बिखड़े टुकड़ों को
आज बरी मुश्किल से है मनाया
इस रूठे मॅन को, जो देना चाहे तुम्हे सज़ा
आज बरी मुश्किल से हमने हटाया
अपने जीवन से पहचान तुम्हारा
आज बरी मुश्किल से हमने मुस्कुराया
और जाना की ये है मुमकिन तुम्हारे बिना
आज बरी मुश्किल से हमने पहचाना
की तुमने सिखाया है, अपने पाओं पे होना खड़ा
आज बरी मुश्किल से हमने माँगी दुआ
की तुम बसाओ अपनी नई दुनिया